भोगांव: बिछवां के गांव इमायदपुर में ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर किया घायल, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर
गांव इमायदपुर निवासेसीमा देवी पत्नी रामू ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे के वह घर में काम कर रही थी तभी मेरे ससुर हरी सिंह व देवर सरमन, कल्लू व लक्ष्मन बेवजह मुझे गाली गलौज करने लगे। जब मैंने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष आशीष दुबे का कहना है कि....