तामिया: तामिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर, कहीं ताला लटका तो कहीं सीएचओ नदारद, झोलाछापों से इलाज मजबूरी
आज दिन मंगलवार 25 नवंबर 12:00 जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने बताया कि लोटिया डोगरा हार्राकछार पहुंचे कहीं ताला लटका तो कहीं सीएचओ नदारद जिसके चलते आदिवासी अंचल के लोग झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करने को मजबूर हो जाते हैं स्वास्थ्य विभाग की लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है।