परसिया: विधायकों के सवालों से बचने के लिए सरकार ने विधानसभा सत्र की अवधि कम की, परासिया विधायक सोहन बाल्मिक ने लगाए आरोप
परासिया विधायक सोहन बाल्मिक ने मध्यप्रदेश सरकार पर विधायकों के सवालों से बचने के लिए विधानसभा सत्र की अवधि कम करने के आरोप लगाए है। रविवार को सात बजे परासिया विधायक सोहन बाल्मिक का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने प्रदेश पर विधायकांे के सवालों से बचने के लिए सत्र की अवधि कम करने का आरोप लगाया। उन्होंने सीएम डा मोहन यादव से सत्र की अवधि बढाने की मांग की।