अम्बाला: सढौरा फायरिंग केस: वांछित आरोपी को फर्जी आईडी पर मुलाना में ठहराया, पीजी मालिक गिरफ्तार, केस दर्ज
Ambala, Ambala | Oct 7, 2025 फायरिंग केस के वांछित आरोपी को फर्जी आईडी पर मुलाना की पग में ठहराए जाने का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार मुलाना पुलिस ने इस संबंध में पीजी मलिक के खिलाफ के दर्ज किया है