मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहे धरना को समाप्त कराने अपर कलेक्टर पहुंचे पर धरना को समाप्त कराने में असफल हो गये।बता दें कि मऊगंज कलेक्टेट कार्यालय के सामने कलेक्टर के निज सचिव पंकज श्रीवास्तव को हटाने की माग को लेकर बिगत तीन दिनों से धरना चल रहा है।अपर कलेक्टर कुछ कागजातों को साथ लेकर धरना स्थल पहुचे पर असफल हो गये।