करछना: पनासा गांव स्थित टोंस नदी पर बने पुल के पास मार्ग पर गिट्टी बिखरे होने के कारण बाइक सवार युवक फिसलकर गड्ढे में गिरा
करछना थाना क्षेत्र के पनाशा गांव के सामने टोंस नदी पर बना पुल के पास मार्ग पर जगह-जगह गिट्टी बिखरा हुआ है। जो राहगीरो के लिए मुसीबत बन रही है। मंगलवार को मेजा क्षेत्र का रहने वाला बाइक चालक मार्ग से गुजर रहा था, उसी दरमियान पुल के पास पहुंचते ही मार्ग पर बिखरी गिट्टी पर फिसलकर बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और गड्ढे में जा गिरा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।