बारा: घूरपुर पुलिस टीम ने अपहरण के वांछित अभियुक्त को घूरपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा
Bara, Allahabad | Oct 18, 2025 घूरपुर पुलिस टीम द्वारा अपहरण के वांछित अभियुक्त दिलशाद अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल क्यूम निवासी SR NO- 83/2 प्लाट न0-17 गुलाब पार्क जफर नगर माले गाँव नासिक महाराष्ट्र को आज दिनांक-18.10.2025 दोपहर समय लगभग 12;00 के आसपास घूरपुर से गिरफ्तार भेजा गया जेल।