रामसनेही घाट: धारूपुर गांव में मेले का आयोजन, धनुष भंग सहित कई लीलाएं दिखाई गई, सैकड़ों दर्शक रहे मौजूद
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धारूपुर गांव में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। धनुष भंग सहित कई लीला दिखाई गई। शुक्रवार की शाम 5:00 बजे धनुष भंग की लीला दिखाई गई।अंगद रावण संवाद फुलवारी राम कलेवा परशुराम लक्ष्मण संवाद सहित कई लीला दिखाई गई है।क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में लोग लीला देखने पहुंचे हैं।