झुंझुनू: झुंझुनूं पुलिस की 70 टीमों ने जिलेभर में एरिया डोमिनेशन के तहत 380 स्थानों पर दबिश देकर अपराधियों को पकड़ा
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में गठित 70 टीमों ने जिले भर में 380 स्थान पर दबिश देकर विभिन्न प्रकरणों में कई गिरफ्तारियां की है। दो दिवसीय इस कार्रवाई में वांछित आरोपी, वारंटी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, महिला उत्पीड़न के मामलों सहित अन्य प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।