कोटा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पीने का पानी नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। सोमवार को पीने के पानी की समस्या हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर अमजद अहमद द्वारा एक और बोरिंग करवाकर पानी की सप्लाई पूरी तरह चालू कर दी गई है। इससे पहले लोगों को घरों में मोटर लगाकर पानी भरना पडता था। अब बिना मोटर के अच्छा पानी आ रहा है।