मांगरौल: 33 केवी बमोरी कला लाइन से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Mangrol, Baran | Oct 8, 2025 सहायक अभियंता जयपुर डिस्कॉम मांगरोल सुमित चौधरी ने बुधवार शाम 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 9 अक्टूबर गुरुवार को 132 के वी जीएसएस से निकलने वाली 33 केवी बमोरी कलां तथा 33 केवी रामगढ़ लाइन की बे अलग - अलग करने के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33 के वी बमोरी कला लाइन से जुड़े बमोरी कलां , मऊ, भावगढ़, बमोरी कलां पी एच ई डी, और रावल जावल पी एच ई डी फीडर...