बेगुं: स्वायत शासन राजस्थान सरकार ने बेगू नगर पालिका के लिए चुंडावत एवं शर्मा को पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया
चुंडावत एवं शर्मा को पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया शनिवार शाम 5 बजे मिली जानकारी।बेगू स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा अभियोजन संघ बेगू के अधिवक्ता तूफानसिंह चुंडावत,एवं विजय प्रकाश शर्मा को बेगू नगर पालिका में कानूनी पैरवी करने के लिए पैनल अधिवक्ता नियुक्त किए जाने पर बेगू बार संघ ने खुशी का माहौल देखने को मिला।बार संघ द्वारा स्वागत किया।