पीथमपुर: पीथमपुर के हाट मैदान से बाइक चोरी का मामला सामने आया
पीथमपुर के हाट मैदान से बाइक चोरी का मामला सामने आया। पीथमपुर की सेक्टर एक पुलिस ने बुधवार शाम 7:40 पर किया मामला दर्ज,पीथमपुर पुलिस ने जानकारी देते बताएं कि फरियादी अल्ताफ हुसैन ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी पीथमपुर के हाथ मैदान से कोई अज्ञात बदमाश उसकी बाइक क्रमांक एमपी 09 QN 7488 को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया।