डोमचांच: डोमचांच में अंचलाधिकारी के आदेश की अवहेलना, विवादित जमीन पर फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य
डोमचांच अंचल अंतर्गत ग्राम नावाडीह में प्रशासनिक आदेश की अवहेलना का मामला सामने आया है। थाना दिवस वाद संख्या 09/2025-20 के तहत अंचलाधिकारी डोमचांच द्वारा खाता संख्या 165, प्लाट संख्या 20 एवं 30 पर निर्माण कार्य करने से दिनांक 11 जुलाई 2025 को रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को पुनः उक्त जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किए जाने का आरोप लगाया गय