मोतिहारी न्यायालय में 10000 के इनामी एक अपराधी ने आत्मसमर्पण किया है। पिपरा कोठी थाना कांड संख्या 174/23 शराब तस्करी मामले के वांछित अभियुक्त नवाब सहनी पिता लगन सहनी साकिन हथियाही थाना पिपरा कोठी के द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया। बतादे कि पिपरा कोठी थाने में उक्त अपराधी पर तीन प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस दबिश से अपराधी ने आत्म समर्पण किया है।