कांकेर: सुभाष वार्ड स्थित बजार गली में गंदगी का लगा हुआ था अम्बार, पार्षद ने गंभीरता से करवाया जेसीबी मशीन से साफ
Kanker, Kanker | Sep 19, 2025 कांकेर शहर के सुभाष वार्ड स्थित बजार गली में इन दिनों गंदगी का अम्बार लगा हुआ था जिसे गंभीरता से देखते हुए वार्ड पार्षद विकास कुमार अंभोरे ने नगर पालिका से जेसीबी मशीन मंगवा कर आज दिनांक 19 सितंबर दिन शुक्रवार दोपहर 3 बजे मलबे को साफ किया गया इस दौरान पार्षद विकास कुमार अंभोरे ने कहा कि वार्ड में निरंतर कार्य किया जा रहा है बिजली पानी सड़क एवं साफ सफाई पर वि