भिंड नगर: भिंड: देहात थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
देहात थाना पुलिस ने सोमवार को 1 बजे बताया।कि फरियादिया राधा ओझा निवासी मथुरा गार्डन वाली गली लस्कर रोड भिंड ने थाना आकर सूचना दी।कि घरेलू विवाद के चलते पति संजय ओझा निवासी भिंड ने 1 नवंबर को रात लगभग 9:00 बजे गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने 2 नवंबर को लगभग 1 बजे मामला दर्ज कर लिया है।