चतरा सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार वाहन को उपायुक्त कीर्तिश्री ने गुरुवार को एक बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसानों को सरकारी निर्धारित व्यवस्था के तहत धान अधिप्राप्ति का लाभ मिल सके, इसके लिए प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है।