बारा: ढ़ोढरी ग्राम सभा में कच्चे मार्ग में पानी और कीचड़ होने से ग्रामीणों को आना-जाना में हो रही समस्याएं
कौंधियारा ब्लॉक क्षेत्र के ढोंढरी ग्राम सभा के पटेल बस्ती में मार्ग में पानी व किचड़ हो जाने के कारण आने-जाने में समस्याएं हो रही है। कई बार प्रधान से कहा गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं आज शनिवार दोपहर समय लगभग 01:20 के आसपास ग्रामीणों ने मीडिया से रूबरू होते हुए मार्ग को बनवाने की उच्च अधिकारियों से अपील की है।