पीएम के बाद शवगृह के बाहर मृतक के परिजन पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आए और शव लेने व अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंचे टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने परिजनों को समझाइश दी। परिजनों ने एफआईआर में और नाम जोड़ने की मांग की, जिसके बाद परिजन आरटीआई की नोक झोंक भी हुई टी आई क़ी समझाइश के बाद परिजन माने।