पिंड्रा: पिंडरा एसीपी ने विवेचकों के साथ बैठक की, विवेचना में देरी पर जताई नाराजगी
वाराणसी में बुधवार को पिंडरा सर्किल के एसीपी राजेश कुमार सिंह ने थाने के विवेचकों के साथ बैठक किया। विवेचना का प्रगति जानते हुए विवेचना में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त किया। वही इस दौरान उन्होंने कहा कि विवेचक निष्पक्षता और समय पर केस की विवेचना करें।