घाटोल: घाटोल में ब्लॉक स्तरीय विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची 2025 का प्रशिक्षण
घाटोल मे ब्लॉक स्तरीय विशेष गहन पुंनरीक्षण मतदाता सूची 2025 का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार घाटोल में सोमवार सुबह 11 बजे आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार हाबुलाल मीणा ने की। मुख्य अथिति उपखण्ड अधिकारी मनसुखलाल डामोर एवं विशिष्ट अथिति C. B. E. O. केशवचंद्र बामनिया थे | DLMT सुरेंद्र लुहार ALMT राजेंद्र बामनिया एवं भूपेश त्रिवेदी ने मैपिंग एवं गणना