तिलोई: जायस में दूध का नमूना जांच के लिए लिया गया
Tiloi, Amethi | Oct 4, 2025 शनिवार शाम करीब 6 बजे जानकारी मिली कि जायस के जगदीशपुर रोड स्थित दुग्ध विक्रेता हसीन के यहां बिक्री हेतु रखे गए करीब 70 लीटर भैंस के दूध में मिलावट की आशंका पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की। सहायक आयुक्त खाद्य सतीश शुक्ला के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर ने दूध का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया।