हसनपुर: बाबा खाटू श्याम मंदिर में दिख रहा स्वर्ग लोक, पंडित पप्पू गिरी एवं भक्त संदीप अग्रवाल द्वारा उतारी गई आरती
अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर स्थित हारे के सहारे शीश के दानी भगवान श्री खाटू श्याम मंदिर में पंडित पप्पू गिरी एवं अन्य भक्त संदीप अग्रवाल द्वारा आरती उतारी गई, वहीं मंदिर में भोग लगाकर प्रसाद का वितरण भी किया गया।