सोनुआ प्रखंड के गोंडासाई उड़नचौका में नव वर्ष 2026 के उपलक्ष्य पर 'सेंयाँ मरसल यंग कमिटी' द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को लगभग 6 बजे भव्य समापन हुआ. इस अवसर पर आदिवासी जिलिंगताड़ के सामूहिक पारंपरिक नृत्य ने उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया.