नौगढ़: कोइलरवा हनुमान मंदिर गेट के पास पुलिस ने 169 मवेशी बिहार ले जाते समय किया बरामद, एक तस्कर हुआ गिरफ्तार
नौगढ़ पुलिस द्वारा चंद्रप्रभा राजदरी-देवदरी के जंगल किनारे, कोइलरवा हनुमान मंदिर के पास पुलिस ने छापा मारकर 169 गोवंश को वध हेतु ले जाते समय बरामद कर बृजेश सिंह नामक तस्कर को गिरफ्तार किया तस्करो ने मवेशियों को क्रूरता पूर्वक एक-दूसरे में बांध रखा था और पैदल ही बिहार की ओर हांका जा रहा था। 04 अन्य आरोपी फरार हो गये उक्त जानकारी गुरुवार शाम 04 बजे पुलिस ने दी।