जबलपुर: लालची संतान से परेशान पिता पहुंचे गौरीघाट थाने, कहा: 'मुझे मेरे बेटे से बचाओ, पैसों के लिए करता है मारपीट'
बुधवार शाम लगभग 5 बजे गौरीघाट थाने पहुंचे एक लाचार पिता प्रहलाद झारिया ने अपने ही बेटे वीरेंद्र झारिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, और बताया कि उनका बेटा उनके लिए मुसीबत बना हुआ हैं जो आए दिन पैसों को लेकर अपने बूढ़े पिता से झगड़ा और मारपीट भी करता हैं, वहीं अब तो उसने अपने पिता को जान से मारने की धमकी भी दे डाली हैं जिसके बाद अपनी ही संतान से पीड़ित पिता