उज्जैन शहर: मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर कालिदास अकादमी में भव्य कार्यक्रम, उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल हुए शामिल
1 नवंबर को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार 11:00 बजे कालिदास अकादमी परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल उपस्थित रहे। उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कलाकार और नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।