सैदपुर: मौधियां में बोतल का पानी खरीद रहे युवक की नृशंस हत्या से क्षेत्र दहला, आंशिक दिव्यांगता के चलते भाग नहीं सका युवक
सादात थाना-क्षेत्र के मौधियां गाँव में माइनर किनारे स्थित अंडे खाने के बाद पानी की बोतल खरीदने के दौरान हुई कहा-सुनी के बीच पैर से आंशिक दिव्यांग युवक की बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी, इसके अलावा उक्त बदमाशों ने मृतक के साथियों को भी मार-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। बाद में सभी हमलावर वहाँ से फरार हो गए।