ग्राम उसरीबेड़ा में स्वर्गीय मंटी ढेक जी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल हुए फाइनल मुकाबला बीरिंगपाल और धूरागांव के बीच खेला गया, जिसमें बीरिंगपाल टीम विजेता रही। इस अवसर पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया।