बदायूं: बदायूं की थाना उझानी पुलिस ने जुमा की नमाज और आगामी त्योहारों को लेकर की पैदल गश्त
Budaun, Budaun | Sep 26, 2025 बदायूं के कस्बा उझानी में सीओ डॉ० देवेंद्र कुमार, थाना उझानी प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक, क्राइम इंस्पेक्टर गुडडू सिंह ने शुक्रवार दो बजे के आसपास पुलिस बल के साथ जुमा की नमाज व आगामी त्यौहारो को लेकर शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर के स्टेशन रोड,बिल्सी रोड,पठान टोला व कछला रोड आदि जगहों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।