सारठ: पश्चिमकनाली में 2 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज, सहायक विद्युत अभियंता ने ₹81,468 का जुर्माना भी लगाया
पश्चिमकनाली के 2 लोगों पर सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार ने बुधवार शाम 7 बजे बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दर्ज FIR में जिक्र है कि JBVNL के निर्देश पर गठित टीम की छापेमारी में पश्चिमकनाली के किसुन राणा व सुधीर राणा को अवैध तरीके से बिजली उपभोग करते पाया गया। AE ने दोनों पर ₹81,468 जुर्माना भी लगाया है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई की बात कह रही है।