खोंगापानी में जुआ खेलते चार युवकों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने ₹2550 नगद और ताश की गड्डी की जब्ती की
चौकी खोंगापानी पुलिस ने टिकरीटेला क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते चार युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से ₹2550 नगद, ताश की 52 पत्तियां और एक सफेद प्लास्टिक की बोरी जब्त की। सहायक उप निरीक्षक हमराह दल के साथ टाउन भ्रमण पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक कटपट्टी नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर प्रधान आरक्षक अजय पोया व आरक्षक ......