जबलपुर: शराबी पति द्वारा मारपीट से घायल महिला पहुंची मदन महल थाने, महिला थाने में शिकायत दर्ज
एक डरी सहमी महिला मदन महल थाने पहुंची, जिसे जब देखा तो उसे चेहरे और हाथ में चोट लगी हुई थी, उसके हाथ से लगातार खून गिर रहा था, जब महिला से पूछा गया तो महिला ने बताया कि वह गौरीघाट दुर्गा नगर निवासी हैं उसका पति संतोष विश्वकर्मा मजदूरी का काम करता है, उसने बताया कि इससे पहले वह गौरीघाट थाने गई हुई थी, ये शिकायत लेकर की उसका पति रोज उससे मारपीट करता हैं