जोगापट्टी: एसएसटी ने बासोपट्टी चेक पोस्ट पर ₹81,500 नकद जब्त किए
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र पश्चिम चम्पारण जिले में सघन वाहन जांच अभियान जारी है। इसी क्रम में रविवार के दिन एसएसटी चेक पोस्ट बासोपट्टी (शनिचरी थाना क्षेत्र) में वाहन जांच के क्रम में विश्वनाथ चौधरी, पिता – जंगी चौधरी, निवासी – बसोपट्टी, थाना – शनिचरी के पास से ₹81,500 (इक्या़सी हजार पांच सौ रुपये) नकद बरामद कर विधिवत जब्ती की कार्रवाई की ग