कालका: रेलवे रोड पुलिस लाइन में रेलवे पुलिसकर्मी के घर से पकड़ा 4.5 फीट लंबा कोबरा, काट लेता तो...
टगरा कलीराम गांव के निवासी हन्नी मौर्य ने बताया कि रेलवे रोड़ कालका में रेलवे पुलिस लाइन में रेलवे विभाग के कर्मचारी के घर से काले रंग का साढ़े 4 फीट लंबा कोबरा निकाला गया। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस कर्मी ने उन्हें उनसे टगरा कलीराम गांव में संपर्क किया था कि उनके घर में एक सांप है, जो फूंकारे मार रहा है। जिससे घर परिवार के सभी सदस्य बेहद डरे हुए थे। हन्नी