ऊंचाहार: तिवारीपुर सुदामापुर गांव में सांप काटने से अधेड़ की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के तिवारीपुर सुदामापुर गांव में सांप काटने से अधेड़ की मौत हो गई।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।गांव निवासी 58 वर्षीय रामनिहोरे सोमवार की सुबह खेत में गोबर की खाद डाल रहे थे, उसी दौरान जहरीले सांप ने उनके पैर में काट लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।परिजनों ने ऊंचाहार सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।