रजबपुर थाना क्षेत्र में स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला आपको बता दें रजबपुर थाना क्षेत्र में स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर में दिन शुक्रवार को पुलिस ने साइबर अपराध से बचाव हेतु पाठशाला आयोजित की । SP अमित कुमार आनन्द के निर्देश में पुलिस जिलेभर के गांवों स्कूलों कॉलेजों में साइबर अपराध से बचाव हेतु पाठशाला लगाकर आमजन को निरंतर जागरूक कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम,ट्रैफिक रूल्स,महिला सुरक्षा से संबंधित मिशन शक्ति अभियान व अन्य सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। एसपी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना है।