बदरवास: मझारी वीट में जंगल से पत्थर का अवैध खनन कर रहा ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ा गया
शिवपुरी जिले में अवैध खनन का कारोबार दिन दोगुनी रात चौगुनी गति से पैर पसारता जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से अवैध खनन कर लाए गए।पत्थर, बजरी आदि पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बदरवास वन परिक्षेत्र अंतर्गत डिप्टी रेंजर अरविंद पाराशर वनपाल मिहीलाल जाटव, मझारी बीट प्रभारी वनरक्षक रामसुखी रघुवंशी जब जंगल गश्त कर रहे थे।