धमदाहा :- भीषण कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है, लेकिन नगर पंचायत भवानीपुर में ज़रूरतमंद इलाकों तक अब तक सरकारी स्तर पर अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। ठंड से बचाव के लिए जहां अलाव सबसे अधिक जरूरी है, वहीं हरिजन बस्ती और गरीब टोलों के लोग इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में बेबस होकर दिन-रात गुजारने को मजबूर हैं।