बदौसा बेरियल के पास एक बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अज्ञात युवक ने रिश्ते का सहारा लेकर महिला को विश्वास में लिया और उनके कीमती आभूषण उतरवाकर मौके से फरार हो गया। 28 जनवरी 2026 को शिवकली पत्नी चंद्रपाल, निवासी बघेल आवरी, अपने गांव बघेला बारी जा रही थीं। वह (चित्रकूट) से परिवार के एक युवक के अंतिम संस्कार में सामिल होने जा रही थी महिला