रायसेन: दीवानगंज में 350वीं शहादत को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन यात्रा का भव्य स्वागत
Raisen, Raisen | Sep 14, 2025 श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहादत को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन यात्रा का दीवानगंज में सिख समाज द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया। यह नगर कीर्तन लगभग 95 दिन पहले असम से प्रारंभ हुआ था और रविवार शाम करीब 5:30 बजे दीवानगंज पहुंचा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग तथा नगरवासी शामिल हुए और श्रद्धा भाव से यात्रा का स्वागत किया।