शिवपुरी: अमोला फोर-लेन पर तेज रफ्तार ट्रक से उड़ते रहे मूंगफली के छिलके, बाल-बाल बचे वाहन चालक
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के NH-27 फोर-लेन पर शनिवार की शाम 5 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक मूंगफली के छिलकों से भरा हुआ था और वह शिवपुरी की ओर जा रहा था। रास्ते में ट्रक के ऊपर की तिरपाल उड़ जाने से छिलके सड़क पर उड़ने लगे, जो पीछे चल रहे वाहनों के चालकों की आंखों में लगते रहे।इस दौरान फोर-लेन पर चल रहे कई वाहन अनियंत्रित होते-होते बच गए और लोग सतर्कता ।