नासरीगंज: सीओ ने दो लाभार्थियों को सौंपा आवासीय भूमि का बंदोबस्ती पर्चा
प्रखंड सह अंचल मुख्यालय स्थित सीओ कक्ष में मंगलवार को दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे एक सादे समारोह के दौरान सीओ अंचला कुमारी ने दो लाभार्थियों को आवासीय भूमि का बंदोबस्ती पर्चा सौंपा। लाभार्थियों में काजल कुमारी और अनिता देवी शामिल हैं। इन्हें मौजा जीना में लगभग एक डिसिमल आवासीय भूमि दी गई है। सीओ ने बताया कि दोनों लाभार्थी भूमिहीन थीं। जो सरकारी भूमि पर झोंप