मधेपुरा: तेजस्वी यादव 18 सितंबर को मधेपुरा आएंगे, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी कार्यक्रम की जानकारी
राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने समेत कई अहम कार्य किए हैं, जिससे बिहार की जनता भली-भांति परिचित है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता लगातार सड़क से लेकर सदन तक जनता के मुद्दे उठा रहे हैं।