मोहम्मदी: गंगा स्नान को लेकर एसडीएम मोहम्मदी ने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
*गंगा स्नान को देखते हुए उचौलिया मे वनका गाव,इमलिया घाट और अमरी पर जॉइंट मजिस्ट्रेड चलुवराजु आर.,कोतवाल उचौलिया मनीष कुमार सिह ,मोहम्मदी कोतवाल उमेश चन्द्र चौरसिया व अन्य की मौजूदगी में मानोगंगा मेला में स्नान करने वालो की सुरक्षा को देखते हुऐ तालाब के चारो ओर बैरिकेडिंग तथा समुचित लाइट की व्यवस्था का जायजा,व अन्य उचित दिशानिर्देश दिऐ गये*