बांसवाड़ा: बस्सीमकवाना गांव में सिराबावसी कार्यक्रम के दौरान दबंगों से विवाद के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव का PM कर सौंपा गया
बस्सी मकवाना गांव में सिरा बावसी कार्यक्रम के दौरान दबंगों से हुए विवाद के बाद युवक की पीट-पीटकर की हत्या,35 वर्षीय धुला पुत्र भाणजी बामनिया निवासी बस्सी मकवाना को बलराम पुत्र रामलाल सहित अन्य छह लोगों ने हमला किया आज बुधवार दोपहर 12:45 बजे सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।