मोहनिया: पटना मोड़ के समीप आपसी विवाद में पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप, पुलिस ने दुकान में की सर्च, पिस्तौल बरामद नहीं
Mohania, Kaimur | Oct 30, 2025 मोहनिया थाना अंतर्गत पटना मोड़ के समीप बुधवार और गुरुवार की रात्रि आपसी रंजिश में पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप,पुलिस ने आधे घंटे किया सर्च कुछ भी बराबर नहीं,मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने गुरुवार की सुबह 9:15 पर कहा दो पुट्टी करने वाले ठिकेदार हैं काम को लेकर आपस में बहस हुआ था पिस्टल का कहीं कोई मामला नहीं था आवेदन भी नहीं दिया है।