जयनगर: परसाबाद में वन विभाग की अवैध आरा मील पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में लकड़ी जब्त
परसाबाद में अवैध आरा मील पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में लकड़ी जब्त थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाबाद में संचालित एक अवैध आरा मील पर शुक्रवार को वन विभाग ने छापेमारी कर कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान विभागीय टीम ने मौके से 42 पीस पटरा लकड़ी, एक बोटा तथा आरा मील में प्रयुक्त मशीनों को जब्त किया।इस संबंध में वन क्षेत्र पदाध