बालोद: आमापारा में मिक्सर मशीन बना रहे मिस्त्री के सामने पलक झपकते लोहा चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद हुई
Balod, Balod | Oct 16, 2025 शहर के आमापारा में गुरुवार सुबह सरेआम चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। यहां ठेकेदार विष्णु साहू के घर मिक्सर मशीन बनाते वक्त दो युवक पलक झपकते ही लोहे का रॉड चोरी कर ले गए।